दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोग हुए घायल,, किया रेफर
बिसौली – गुरुवार को रानेट चौराहे के समीप दो बाईकों की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायलों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया
हम आपको बता दें कि अरविंद पुत्र हरिद्वारी निवासी अतरपुरा थाना बिसौली अपनी बाइक पर सवार होकर बिल्सी की ओर किसी काम से जा रहे थे तभी सामने से आ रहे मनोहर पुत्र इंद्रलाल निवासी नगला वारह थाना इस्लामनगर बिसौली क्षेत्र के गंदरौली गांव में किसी रिश्तेदारी में आ रहे थे तभी अचानक से रानेट चौराहे के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई इसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना को देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए तभी सूचना पर पहुंची डायल 112 ने दोनों घायलों इलाज के लिए बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर एवं घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं सूचना पर पहुंचे रानेट पुलिस चौकी प्रभारी तिलकराम ने घायलों के परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई में जुटे वहीं घटना की सूचना पाकर घायलों के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे।