दो बाईको की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत एक व्यक्ति घायल,,, डीएम एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
बिसौली- गुरुवार को बिसौली कोतवाली क्षेत्र में एक भयानक हादसा हो गया जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया
हम आपको बता दें कि गुरुवार को बिसौली कोतवाली व वजीरगंज क्षेत्र के करेगी वगरैन रोड पर ग्राम अलहुआ के पास दो मोटरसाइकिलो की आमने-सामने जबरदस्त भिडंत हो गई जिसमें बाइक सवार चार लोग की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जाता है कि मृतक बच्चू सिंह पुत्र कुवंरसेन, सोमपाल पुत्र जागन , संजय पुत्र बच्चू सिंह, अतर सिंह पुत्र वीरेंद्र निवासी ग्राम करखेड़ी थाना बिसौली हादसे में मरने वाले सभी लोग व घायल एक ही गांव के रहने वाले है सूचना पर पहुंची बिसौली थाना पुलिस व एंबुलेंस 108 दो लोगों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर मैं भर्ती कराया गया जहां दो लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया गया तथा घायल अशोक को गंभीर रूप से घायल होने के चलते बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ‘वही मौके पर मौजूद बिसौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह व थाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया तथा थाना पुलिस पटना की जांच पड़ताल बा अग्रिम कार्रवाई मे जुटी एवं घटना की जानकारी मिलने पर बदायूं जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली एवं चार लोगों की मौत की घटना को लेकर दुःख व्यक्त किया एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया।