बदायूँबिसौली (बदायूँ)
नगर के व्यस्त हाइवे पर ट्रांसपोर्ट के उतरते ट्रक बनते हैं जाम का कारण। नागरिकों ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र।

बिसौली _
नगर के बीचो-बीच स्थित सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले हाईवे पर झलकारी बाई अस्पताल के सामने स्थित ट्रांसपोर्ट पर आने वाले ट्रको द्वारा लोड उतारा जाता है जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । दोनों और कॉलेज और डिग्री कॉलेज तथा कई अस्पतालों वाकई बैंकों का अत्यंत व्यस्त रोड है जिस पर हर समय बदायूं चंदौसी मुरादाबाद के लिए वाहनों की आवा जाही जारी रहती है।
समस्या से निजात के लिए नागरिक कौन है मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।