पति के साथ दवा लेने आई महिला हुई गायब ,, पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई तलाश करने की गुहार
बिसौली- यूं तो मौजूदा हालात में पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार होना एवं पति को मार कर प्रेमी के साथ जाना तथा पत्नी को मार कर प्रेमिका के साथ विवाह रचाने का ट्रेंड पूरे भारत में चल रहा है लेकिन जिम्मेदार सिस्टम औपचारिकता की कार्रवाई करके अपना पल्ला झाड़ लेता हैं जिसके चलते आए दिन या तो किसी की मौत हो जाती है या फिर किसी का घर बर्बाद हो जाता है अगर समय रहते प्रशासनिक सिस्टम ने संज्ञान ना लिया तो यह घटनाएं एक दिन विकराल रूप ले लेंगी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जनपद बदायूं की तहसील बिसौली क्षेत्र के एक गांव का युवक अपनी पत्नी को दवा दिलाने के लिए कस्बा बिसौली आया हुआ था तभी युवक और उसकी पत्नी बिसौली कस्बा चौकी के पास ही बैठे थे जो की पत्नी ने पति को एक दुपट्टा लेने के लिए भेज दिया इतने ही देर में पत्नी अचानक से गायब हो गई दुपट्टा लेकर लौटा पति पत्नी के वहाँ न होने पर हडबडाने लगा और पत्नी को तलाश करने लगा वही कस्बा चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी पीड़ित युवक की पत्नी को ढूंढने का भर्षक प्रयास भी किया लेकिन प्रयास असफल रहा पीड़ित युवक पत्नी को काफी खोजबीन के बाद मायूस होकर अपने घर चला गया लेकिन अभी तक उसकी पत्नी का कोई पता नहीं लगा है युवक ने बताया कि उसकी शादी चार-पांच माह पूर्व थाना वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव से हुई थी ।