बिसौली (बदायूँ)

बिसौली में बिजली व्यवस्था सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम – विधायक आशुतोष मौर्य के प्रयासों से 11 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ी

 

बिसौली विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को सशक्त और सुचारु बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग को गंभीरता से लेते हुए बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य के प्रयास रंग लाए हैं। क्षेत्र के 11 ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि की गई है, जिससे हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।ग्रामीण जूनियर इंजीनियर (जेई) मौ0 मियां कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि निम्नलिखित गांवों में ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाया गया है: ग्राम ऐपुरा: 25 केवीए से बढ़ाकर 63 केवीए
ग्राम पृथ्वीपुर: 25 से 63 केवीए
ग्राम पिंदारा: 25 से 63 केवीए
ग्राम ठिरिया: 25 से 63 केवीए
ग्राम सर्वा: 25 से 63 केवीए
ग्राम जसरथपुर: 63 से 100 केवीए
ग्राम मोहम्मदपुर मई: 63 से 100 केवीए
ग्राम स्वरूपुर: 25 से 63 केवीए
ग्राम भानपुर: 63 से 100 केवीए
ग्राम भानपुर (पोस्ट ऑफिस): 63 से 100 केवीए
ग्राम स्वरूपुर (पंचायत भवन): 63 से 100 केवीए
जेई मियां कुरेशी ने बताया कि 11 में से 4 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष ट्रांसफार्मर गुरुवार शाम तक लगाए जाने की प्रक्रिया में हैं।विधायक आशुतोष मौर्य ने इस कार्य को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि बिसौली क्षेत्र की जनता को निर्बाध और मजबूत विद्युत आपूर्ति देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को समयबद्ध कार्य के लिए बधाई दी और भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में अधोसंरचना को मजबूत करने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।जनता ने विधायक के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि बिजली की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। इससे न केवल बिजली की समस्या में राहत मिलेगी, बल्कि शिक्षा, खेती और घरेलू कार्यों में भी सुधार होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *