बिसौली (बदायूँ)

बिसौली से दबतोरी के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू

 

 

बिसौली – आपको जानकर हर्ष होगा कि पिछले काफी समय से बिसौली से दबतोरी के लिए रोडवेज बस सेवा चलाने की मांग की जा रही थी जिसको लगातार परिवहन विभाग के लिए मांग पत्र लिखकर मांग की गई इसी दौरान बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या ने संज्ञान लेते हुए बिसौली विधानसभा क्षेत्र की आम जनमानस की समस्या को देखते हुए बिसौली से दबतोरी के लिए रोडवेज बस सेवा चालू कराई जिसका आज रविवार को एडवोकेट निर्मल कठेरिया द्वारा रोडवेज बस का पूजन कर दबतोरी मोड़ से प्रारंभ किया तथा बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या व एआरएम अजय कुमार सिंह द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा बिसौली से दबतोरी तक यात्रा भी की वहीं एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज बस प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे बिसौली दबतोरी मोड़ से चलकर दबतोरी आसफपुर, ढकिया शाहबाद होते हुए रामपुर पहुंचेगी वहीं 11:30 रामपुर से चलकर इन्हीं रास्तों से होते हुए 2:20 पर बिसौली आएगी रोडवेज बस सेवा शुरू होने से आम जनमानस में खुशी की लहर देखी गई। इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम जनता की उपस्थिति में इस सेवा का शुभारंभ समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी राजीव सक्सेना. हिमांशु आदि मौजूद रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *