मारुति वैन ने डग्गामार वाहन टैम्पू को मारी टक्कर ,, तीन लोग हुए घायल

बिसाैली – बिसौली क्षेत्र के गांव रानेट के पास बने पुल क्षतिग्रस्त होने से लगातार घटनाएं सामने आ रही है इससे पूर्व भी गांव निजरा में यात्रियों से भरी बस पलट गई थी जिसमें भारी संख्या में लोग घायल हुए थे और आज भी एक हादसे का मामला सामने आया है जिसमें मारुति वैन ने डग्गामार वाहन टैम्पू को मारी जोरदार टक्कर जिसमें टेंपो में बैठी लगभग दर्जन भर सवारी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप सा घायल हो गए हादसे की सूचना पर जमा हुए लोगों ने बैन चालक को पकडकर पुलिस को सोपा
हम आपको बता दें कि उघैती थाना क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी शाहिद पुत्र छोटे इस्लामनगर से बिसौली के लिए सवारी वाला टेंपो चलाता है जोकि हर दिन
के भांति आज भी इस्लामनगर से सवारी भरकर बिसौली जा रहा था तभी साहनपुर गांव में सामने से आ रहे बैन सवार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी टेंपो में बैठी लगभग 9 सवारी जिसमें गौरव पुत्र प्रमोद निवासी करनपुर थाना उघैती , किशनवीर, रामअवतार निवासी ग्राम रानेट थाना बिसौली गंभीर रूप से घायल हो गए व अन्य लोगों को मामूली चोट आई है सूचना पर दौड़े आसपास के लोगों ने बचाव राहत कार्य के शुरू कर दिया तभी बिसौली थाना पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व एंबुलेंस 108 ने घायलों को बिसौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया तथा घायल गौरव पुत्र प्रमोद की गंभीर अवस्था को देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।