बिसौली (बदायूँ)

विधायक आशुतोष मौर्य ने ग्राम हतरा में हतरा क्रिकेट प्रीमियम लीग एचपीएल का फीता काटकर किया शुभारंभ

/शिशुपाल सागर

बिसौली: बुधवार को विधानसभा बिसौली क्षेत्र के ग्राम हतरा में क्रिकेट प्रीमियम लीग H. P. L. सीजन 9 का शुभारंभ मुख्यातिथि बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य उर्फ राजू भैया द्वारा फीता काटकर किया गया! इस शुभ अवसर पर बिसौली विधायक ने कहा क्रिकेट खेलने से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से लाभ होते हैं. इस अवसर पर आयोजक अब्दुल रहीम खान. उपाध्यक्ष अल्तमश शैख़.पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनुज सक्सेना. जिला पंचायत सदस्य जयपाल दिवाकर. ग्राम प्रधान रहुफ अहमद. गुड्डा हसन, कामरान, आदिल, सालिम खान, नईम मियां उर्फ़ बड़े भाई एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *