विधायक आशुतोष मौर्य ने जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के आम जनमानस की समस्याओं को सुना
बिसौली: (रविवार) बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य उर्फ राजू भैया ने अपने बिसौली निवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखीं। जिसमें बिसौली विधानसभा क्षेत्र के गांव के ग्रामीणों ने लिखित एवं मौखिक रूप से बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य को विद्युत संबंधी समस्याओं से अवगत कराया बताया कि गांव में आए दिन बिजली की समस्या बनी रहती है जिससे फसलों को भारी नुकसान हो रहा है तथा पढ़ने वाले बच्चे बिजली की समस्या के चलते पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है पूरा गांव विद्युत विभाग के कर्मचारियों को लगातार फोन किया जाता है लेकिन उधर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आता जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य उर्फ राजू भैया ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल दिशा निर्देश दिए!!