बिसौली (बदायूँ)

सहसवान रोड पर ग्राम कोट के पास दो बाइकों की भिड़ंत में PRD जवान और एक बच्चा सहित छे लोग हुए गंभीर रूप से घायल

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक मासूम बच्चा व पीआरडी जवान सहित छ: लोग हुए घायल

 

शिशुपाल सागर/ विधान केसरी

 

बिसौली सहसवान रोड पर स्थित कोट गांव के पास आज एक बाइक पर लल्ला मियां पुत्र नेकसू व तौफीक पुत्र लल्ला मियां व अफसाना पत्नी यासीन व अलीम पुत्र यासीन निवासी तारापुर शादी में शामिल होने के लिए नसीरपुर टप्पा गांव में जा रहे थे तभी कोट गांव के पास पहुंचते ही सामने आ रहे बाइक सवार अंकित पुत्र पप्पू शर्मा निवासी सिरसा खुर्द व पीआरडी जवान की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाइकों पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 एवं डायल 112 ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया गया है जहां उपस्थित डॉक्टरों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए घायलों को बदायूं जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया पटना की सूचना पाकर घायलों के परिजन भी मौके पर आ पहुंचे वहीं बताया जा रहा है कि पीआरडी जवान ब्रजकिशोर अपने गांव करियामई से बिसौली कोतवाली में रात्रि की ड्यूटी करने आ रहे थे जो हादसे का शिकार हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *