
जहां जाएगा रोशनी लुटाएगा किसी भी चिराग का अपना मकाँ नहीं होता
बिसौली कस्बा चौकी इंचार्ज का स्थानांतरण होने पर पुलिसकर्मियों और नगर वासियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई हम आपको बता दें कि विसौली कस्बा चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फैजगंज बेहटा में स्थानांतरण किया गया है वही आज गुरुवार को 5 बजे करीब पुलिस चौकी परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों और नगर बासियों ने फूल माला पहनकर और मिठाई खिलाकर विदाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए नगर वासियों ने कहा कि हमें आप पर बहुत ही गर्व हैं। इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति सर्म्पण भाव से नगर में तैनाती के दौरान अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी लोगों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर कार्य करते रहे जो अपने आप में एक अच्छी सोच का परिचय देता है। वहीं कस्बा चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने कहा आना जाना तो ड्यूटी का श्रृंगार है और कस्बा बिसौली में मुझे भरपूर प्यार और नगर वासियों का सहयोग मिला।