बिसौली (बदायूँ)
आस्ताना ए दादा मियां में हुआ रोज़ा अफ़्तार।
आस्ताना ए दादा मियां में हुआ रोज़ा अफ़्तार।

बिसौली
मोहल्ला ईदगाह रोड स्थित खानकाह दादा मियां में आस्ताने के खादिम असलम मियां के उर्स के मौके पर बड़े पैमाने पर आज रोज़ा अफ़्तार का एहतमाम किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में मासूम बच्चों ख़्वातीन सहित लोगों ने रोज़ा अफ़्तार किया। इस मौके पर खास तौर से जावेद खान,सैयद मुस्तफा अली,डा अमीरुद्दीन, माजिद सलमानी, मुनाफ इदरीसी, साजिद, अकील, शकील अहमद, आदि मौजूद रहे।