टोल पर किसानों के साथ अभद्रता को लेकर किसान यूनियन लोक शक्ति ने हाइवे सीओ को सौंपा ज्ञापन

*मूंढापांडे संवाददाता*
मूंढापांडे: मुरादाबाद बरेली नेशनल हाईवे नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर भाकियू लोक शक्ति के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल यादव की कार को बिना शुल्क दिए हुए नहीं निकालने को लेकर टोल कर्मचारियों और प्रदेश अध्यक्ष में नोंक-झोंक हो गई थी, पता चलने पर लोक शक्ति के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए जिसके बाद बिना शुल्क के ही प्रदेश अध्यक्ष की कार को जाने दिया गया,टोल प्लाजा नियामतपुर इकरोटिय के कंट्रोल रूम में लोश के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश चौधरी का नंबर अपडेट है जो कि आने जाने वाले किसानों के लिए मैसेज किया जाता है, कल शनिवार को किसी समस्या के कारण दानिश चौधरी का नंबर बंद था जिसकी वजह से टोल प्लाजा पर नोंक-झोंक हुई, आज दलपतपुर चौकी पहुंचे सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जिलाध्यक्ष फिरोज मलिक और फुरकान अहमद का नंबर टोल प्लाजा पर अपडेट कराने को लेकर हाइवे सीओ कुलदीप कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर आने वाले समय में द्वारा किसी भी किसान साथी के साथ नियामतपुर इकरोटिया टोल पर अभद्रता की गई तो टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी टोल कर्मचारीयों की होगी, इस दौरान थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा पुलिस बल तैनात रहा, ज्ञापन सौंपने में मंसूर मलिक,रईस सैफी, नाजिम,डब्बू ठेकेदार, डाक्टर आमिर,मोनिश अहमद, गब्बर, शकील यासीन, आज़म, मुस्लिम, अकबर, जिलाध्यक्ष हल्द्वानी जमील अहमद,सत्तार हुसैन, सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे,