मूँढापाण्डे
दादा शाह के मजार पर नौचंदी का प्रोग्राम का आयोजन किया गया

*दादा शाह के मजार पर नौचंदी का प्रोग्राम का आयोजन किया गया
*मूंढापांडे संवाददाता*
मूंढापांडे:सिरसखेड़ा जंडेल के मझरे के बीच में बने दादा शाह के मजार पर गुरुवार को नौचंदी के प्रोग्राम का आयोजन किया गया, मजार के रहमातुल्ला अलैय गद्दे नसीम सगीर मियां ने बताया कि मैं दादा शाह सैय्यद हुसैन के मजार की पचास सालों से देखरेख कर रहा हूं,इस मजार पर हिंदु मुसलमान से लेकर सभी धर्मों के लोग आते हैं, और अल्लाह के रहमो-करम से ठीक होकर जाते हैं और दादा शाह के मजार पर आने वाले अकीदतमंदों की दुआएं भी कबूल होती हैं,आज नौचंदी का प्रोग्राम था जिसमें दूर दराज से अकीदत मंद मजार पर आए और दुआएं मांगी गई,