गरीब किसान को पट्टे पर मिली जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा
बदायूँ।वजीरगंज क्षेत्र के गांव में गरीब दलित किसान की पट्टे की जमींन पर दवंगो ने किया अबैध कब्जा किसान की पत्नी के नाम भूमि के पटटे का आंवटन किया गया था। 10 मई को राजस्व टीम के द्वारा पुलिस की उपस्थिति में पटटे की किसान को भूमि पर ईटो के ठिये लगाकर मेंढ़ बंधवा दी गई।
दबंगो द्वारा 18 मई पट्टेधारक की जमीन पर मेढ़ और ईंटें उखाड़ कर किया अवैध कब्जा पीडित का आरोप लगाया है विरोध करने पर गांव के 7-8 दंबगों ने किसान छत्रपाल पासी के साथ गाली गालौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने उप जिलाधिकारी बिसौली से शिकायत की है।
शिकायत के बाद उप जिलाधिकारी बिसौली ने जाँच के दिये आदेश
वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोठा में दलितों को आवंटित पट्टे की भूमि पर पैमाइश के बाद भी दबंग कब्जा नहीं दे रहे हैं। पट्टा धारक जमीन मांगते हैं तो उन्हें धमकी दी जाती है। मामले को लेकर थाना में दबंग लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 10 मई को पुलिस व कानूनगों राजेश शर्मा ,लेखपाल लोकपाल ने गांव में पुलिस बल के साथ पहुँच कर पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाकर मेढबंदी करा दी गई थी।
ग्राम गोठा निवासी छत्रपाल पासी की पत्नी पानश्री के अनुसार सरकारी पट्टा आवंटित हुए काफी समय हो चुका है, परंतु जमीन पर दबंग अभी भी कब्जा नहीं करने दे रहे है। उन लोगों ने जमीन मांगी तो उन्हें धमकी दी जाती हैं। पैमाइश की कार्रवाई होने के बाद भी जमीन नहीं मिली। अब उन लोगों ने कानून का सहारा लेते हुए उप जिलाधिकारी से शिकायत की।