वजीरगंज (बदायूँ)
ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा जाम बच गया हादसा।

बदायूँ।बदायूं फर्रुखाबाद एमएफ हाईवे मार्ग पर गुरूवार की शाम सड़क के बीच में गल्ला से लदे ट्रक का गुल्ला टूट गया। इससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। छोटे वाहन तो अगल-बगल से निकल जा रहे थे लेकिन बड़े वाहनों को घूमकर दूसरे रास्ते से आना -जाना पड़ रहा था। गल्ला लदा ट्रक कलान की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। जैसे ही थाना वजीरांज से आगे बढ़ा, गांव नदवारी के समीप पुलिया पर अचानक उसका गुल्ला टूट गया। संयोग अच्छा था कि ट्रक पलटा नहीं अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो जाता।