थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो चोरों को चोरी की ब्रेजा कार सहित गिरफ्तार किया गया।
वजीरगंज -बदायूं एसएसपी ‘डा0 बृजेश कुमार सिंह’ के आदेशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के.के. सरोज के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बिसौली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज के कुशल नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा गुरुवार को. अकुंर सिंह उर्फ गौरव प्रताप सिंह पुत्र मुक्तेशवर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली 2. फैजल उर्फ बोबी पुत्र असलम निवासी आजमवाली मिलक थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद को मय चोरी की एक ब्रेजा कार न0 UP 37 F 0953 सहित गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। हम आपको बता दें कि
बीते बुधवार की रात्रि को वजीरगंज पुलिस बल देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त में मामूर थे कि जब गोपालपुर मोड बिल्सी रोड पर वाहन चैकिग कर रहे थे तभी बिल्सी की ओर से एक तेज गति मे कार आते दिखाई दी, पुलिस वालो द्वारा कार को टार्च से रोशनी से इशारा करके रोका गया तो डाईवर द्वारा गाडी रोकी गयी, गाडी के आगे व पीछे शीशे पर बायी ओर पुलिस चिन्ह लगा था, ड्राईवर से गाडी के कागजात मांगे गये तो नही दिखा सका तथा इधर उधर की बातें करने लगा । तभी पुलिस को शक होने पर गाडी मे बैठे दोनो व्यक्तियो से कडाई से पूछताछ की गयी तो ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 1.अकुंर सिंह उर्फ गौरव प्रताप सिंह पुत्र मुक्तेशवर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली उम्र 36 वर्ष तथा बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम फैजल उर्फ बोबी पुत्र असलम निवासी आजमवाली मिलक थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद बताया और कडाई से पूछने पर एक साथ बताया कि साहब यह गाडी हम दोनो व हमारे दो अन्य साथियो जिनके नाम सोनू चौहान उर्फ दीपक चौहान पुत्र संजीव चौहान निवासी ग्राम ढिकौली थाना मवाना जिला मेरठ व मोनू पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम मढन थाना असमौली जिला संभल ने डेढ माह पहले हापुड से चोरी की थी तथा वजीरगंज से एक सफेद रंग की एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका नम्बर UP- 24 X 2522 को चोरी किया किया था जो हमारे साथी सोनू चौहान उर्फ दीपक चौहान व मोनू जाटव के पास है । गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना वजीरगंज पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए उच्च न्यायालय के समक्ष पेश कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो ने व हमारे 02 साथी सोनू चौहान उर्फ दीपक चौहान पुत्र संजीव चौहान निवासी ग्राम ढिकौली थाना मवाना जिला मेरठ व मोनू जाटव पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम मढन थाना असमौली जिला संभल के द्वारा ब्रेजा गाड़ी न0 UP 37 F 0953 को लगभग एक डेढ़ महीने पहले हापुड़ शहर से मिलकर चोरी की थी तथा अपने आप को बचाने के लिए हम लोगो ने सही नं0 प्लेट UP 37 F 0953 को उतारकर को फैंक दिया था तथा पुलिस से बचने के लिए तथा धोखा देने के लिए हमने दूसरी नं0 प्लेट UP 34 AU 1000 को इस ब्रेजा गाड़ी में आगे पीछे लगा दिया था । इसी ब्रेजा गाड़ी से हम चारो लोगो ने आकर वजीरगंज बदायूँ चन्दौसी रोड़ पर खड़ी करी व एक सिफ्ट डिजायर जिसका नं0 UP- 24 X 2522 को करीब एक महीना पहले चोरी किया था । यह गाड़ी वर्तमान में हमारे साथी गण 1. सोनू चौहान उर्फ दीपक चौहान पुत्र संजीव चौहान निवासी ग्राम ढिकौली थाना मवाना जिला मेरठ व 04 मोनू जाटव पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम मढन थाना असमौली जिला संभल के पास है । हम चारो का काम चार पहिये की गाड़ी को चोरी करके बैचने का है उसी के पैसे से हम लोग अपने – अपने परिवार का भरण पोषण करते है । आज हम दोनो लोग चोरी करने के उद्देश्य से घूम रहे थे । और कड़ाई से पूछताछ से पकड़े उपरोक्त दोनो लोगो ने बताया कि साहब हम चारो ने मिलकर एक गाड़ी आई 20 रंग सफेद बरेली से चोरी कि थी तथा एक गाड़ी ब्रेजा रंग सिलवर हमने गाजियाबाद से चोरी कि थी । तथा एक ओर ब्रेजा गाड़ी नं0 यू0पी0 37 एम 2754 रंग सिलवर दिनांक 15-05-2025 को हम चारो नें मिलकर हापुड़ शहर से चोरी की थी । उपरोक्त चोरी की गयी शेष गाड़िया हमारे दोनो साथीगण सोनू चौहान उर्फ दीपक व मोनू जाटव उपरोक्त के पास है ।