भाजपा ने निकाली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा

वजीरगंज वदायूँ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के सम्मान और उनके बुलंद हौसला को लेकर तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गयी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद हर कोई भारतीय सेवा के शौर्य और अदम्य साहस की सराहना कर रहा है ।इसी साहस के प्रमाण और सेना को सम्मान देने को बुधवार को तिरंगा यात्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष वजीरगंज राघव सिंह चौहान के नेतृत्व मे निकाली गई ।तिरंगा यात्रा मंडल वजीरगंज के शक्ति केंद्र बनकोटा से शुरू होकर गांव कालिया काजमपुर पहुंच कर संपन्न हुई ।यात्रा के दौरान नौजवानों के हाथों में गर्व से लहरा तिरंगा था ।जगह-जगह फूल बरसाए गए कई स्थानों पर जय घोष करते हुए हौसला बढ़ाया गया ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राघव चौहान .सूर्य.राजू टाइगर.रामेंद्र शर्मा.निक्की मेंबर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।