लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार । कथित लूट की धनराशि रु0 11 लाख बरामद

वजीरगंज बदायूं:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चैकिंग एंव गश्त के निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कृष्ण कान्त सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली। घटनाक्रम दिनांकः 21 मार्च 2025 को मौ0 जुबेर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मौ0 सैय्यद पारा लोहामंडी जनपद आगरा (मैनेजर सना कंस्ट्रक्शन) ने थाना वजीरगंज पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि बिल्सी से वजीरगंज आते समय उसकी कम्पनी के कर्मचारी अजय कुमार से दो अज्ञात बदमाशो द्वारा 11 लाख रुपये लूट लिये गये इस सूचना पर थाना वजीरगंज पर मु0अ0स0 119/2025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस घटना को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए इस के अनावरण हेतु पुलिस टीमो का गठन किया गया । पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए गवाहो से तर्कसंगत रूप से गहन पूछताछ की गयी । पुलिस द्वारा कि गयी पूछताछ से कथित पीडित अजय कुमार टूट गया और उसने कम्पनी का पैसा हडपने की नीयत से अपने साथी विवेक भारती के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी बनाना स्वीकार किया। इस पर अजय कुमार व इसके साथी विवेक भारती को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तो दोनो ने जुर्म स्वीकार करते हुए अपनी निशादेही पर युवक विवेक भारती के घर से कथित लूट की धनराशि 11 लाख रू0 बरामद कराये गये इस पर अभियोग मे धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर दोनो युवकगण को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।