वजीरगंज के विभिन्न सरकारी संस्थानों व निजी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर मनाया गणतंत्र दिवस का पर्व

वदायूँ।वजीरगंज में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष नूरसबा बेगम पुत्र जहीर अहमद ने, विकासखंड कार्यालय में खण्ड अधिकारी शैली गोविल ने, राजकीय पुशुचिकित्सा कार्यालय में जे०के० चन्द्रा ने, मुन्ना लाल इंटर कॉलेज में प्रबंधक अनिल कुमार वाष्णेय, प्रधानाचार्य हरीशचन्द्र श्रीवास्तव ने, नत्थू लाल सेवक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य ने, सेनानी स्मारक इंटर कॉलेज में थाना वजीरगंज प्रभारी अरविन्द कुमार ने, आर०वी० इंटर कॉलेज में प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने, उच्च प्राथमिक विद्यालय में, जनता प्राथमिक विद्यालय हतरा में प्रबंधक अनूप सक्सेना ने, ध्वजारोहण किया ।आलोक कुमार,अनिल कुमार,दिनेश पाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सैदपुर में 76 वां गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर झंडारोहण कर जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर पंचायत कार्यलय में चेयरमेन इशरत अली खां ने , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में प्रभारी डॉक्टर जुनैद मेहंदी ने, सैयद ग़ालिब तालिब अली इंटर एवं डिग्री कॉलेज में प्रबंधक ने, सुंदरलाल इंटर कॉलेज नंदवारी में प्रबंधक के०के० पाल ने, सरस्वती शिशु मंदिर सैदपुर में प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह,कृपाशंकर शर्मा ने, रेड रोज पब्लिक स्कूल में प्रबंधक डा०अनुराग शर्मा ने, ध्वजारोहण किया स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। पुलिस के जवानों ने कदमताल मिलाया और शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक तिरंगा झंडा फहराया गया।
सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान हर तरफ उल्लास छाया रहा।इस अवसर पर नवेद अहमद बीपीएम,अतुल मिश्रा,वेदप्रकाश माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।