वजीरगंज (बदायूँ)
वजीरगंज में हाईवे पर दो बाइको की आमने सामने भिड़ंत होने से एक व्यक्ति घायल

बदायूं। थाना क्षेत्र के कस्बा वजीरगंज इंडियन पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए सीएचसी वजीरगंज में लेकर पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। घायल की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।विजयवीर सिंह पुत्र शंकर सिंह 35 बर्ष निवासी चन्दौसी तहसील गेट बदायूँ से अपने घर जा रहा था।सामने से रहा बाइक सवार सलमान निवासी कस्बा सैदपुर ने गलत दिशा में बाइक मोड़ दी जिससे आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई।