वजीरगंज (बदायूँ)

50से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को बंद कर वहां के बच्चों को नजदीकी परिषदीय विद्यालय में मर्ज करने की नीति का ग्रामीणों ने विरोध किया।

बदायूँ।50से कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों को बंद कर वहां के बच्चों को नजदीकी परिषदीय विद्यालय में मर्ज करने की नीति का ग्रामीणों ने विरोध किया।
शुक्रवार को ब्लॉक वजीरगंज के किशनपुर गांव मजरा निजामपुर के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और स्कूल बंद न करने की मांग की।
ग्राम प्रधान छ्त्रपाल शाक्य व प्रधानध्यापक अभिषेक गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें स्कूल को मर्ज करने के प्रस्ताव का अभिभावकों ने कड़ा विरोध किया। कहा कि किशनपुर विद्यालय के बच्चों को दूसरे गांव के स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। स्कूल को बंद कर गांव से 1किमी. दूर गांव मे मर्ज किया जाना उन्हें मंजूर नहीं है।गांव से एक किमीके दायरे में कोई विद्यालय नहीं है।आटीई के तहत एक कि.मी. के भीतर आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है जिससे बालिकाओं को ड्रॉप आउट होने के बाद काफी परेशानी का आसान न करना पड़ेगा ।ग्रामीणों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज को संबोधित प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय बंद न करने की मांग की है। बैठक में रामचन्द्र , कंचन सिंह , हरपाल , नन्हे सिंह, पोशाकी लाल ,नागवती , पूजा देवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *