वजीरगंज (बदायूँ)
गौरी शंकर इंटर कॉलेज बगरैन में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश यादव द्वारा निरीक्षण किया गया

बगरैन बदायूं:परीक्षा केन्द्र गौरी शंकर इंटर कॉलेज, बगरैन मे दोनों पालियो में बगरैन हाई स्कूल-ग्रह विज्ञान तथा द्वितीय पाली में रसायन विज्ञान एवं समाजशास्त्र इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक बदायूँ डॉ0 प्रवेश यादव द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर केन्द्र व्यवस्थापक अखिलेश शंखधार साथ रहे।