डॉक्टर शाहिद इदरीसी बने (uif) यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के जिला अध्यक्ष।

शाहजहांपुर
आज दिनांक 14. 7.25 .को यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल समद इदरीसी. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद इदरीसी. एवं हाजी शमीम इदरीसी. राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद वसीम इदरीसी .आदि संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में पहुंचकर उपस्थिति दी वही संगठन के राष्ट्रीय सचिव ने मुंबई से शहीदों की नगरी शाहजहांपुर में पहुंच कर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट रजिस्टर्ड संगठन के मुख्य उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया कि हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज को जागरूक करना. शिक्षित करना. संगठित करना. सामाजिक एकता और सद्भाव. समाज में व्यवस्था सहयोग और विकास को बढ़ावा देना आदि.है जिससे हमारे समाज के युवक एवं युवतियां देश एवं समाज की सेवा करके अपने समाज का नाम रोशन करें भारत के अमर सपूत परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बलिदान और Able की गौरवमयी गाथा को -जन जन तक पहुंचानाहै।