अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गुर्जर महासभा द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया!

सम्भल जनपद में आज 22 मार्च 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस व गुर्जर विधायक नन्दकिशोर गुर्जर के समर्थन मे पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशानुसार सम्भल जिलाध्यक्ष एडवोकेट ललित कुमार गुर्जर द्वारा चौधरी रामकेश सिंह गुर्जर के आवास पर ग्राम मौहम्मदपुर भंडा मे मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चौधरी समरपाल सिंह द्वारा की गई तथा संचालन चौधरी विवेक कुमार फौजी द्वारा किया गया जिसमें चौधरी ललित कुमार गुर्जर जिला अध्यक्ष संभल राष्ट्रीय गुर्जर महासभा(भारत) के द्वारा बताया गया की सरकार द्वारा तथा प्रशासन द्वारा गुर्जर समाज के साथ विश्वासघात किया जा रहा है विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ भी एक तरफा कार्रवाई की गई है जिसमें उनका पक्ष नहीं सुना गया है हम सरकार से लिखित रूप में मांग करना चाहते हैं विधायक नंदकिशोर गुर्जर को न्याय मिले तथा समाज में किसी भी पीड़ित व्यक्ति को सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए जिसमें चौधरी मुनिराम सिंह खारी, बृजेश खारी, चौधरी नितिन खारी, आदेश खारी, शिवयंत अवाना, कौशल खारी, संस्कार खारी, दीपांसु खारी, यश खारी, प्रिंस खारी, तुषार नागर, अभिषेक अवाना, सूर्या खारी, ओपिंदर खारी, अनमोल खारी, मोहित खारी, मास्टर संजय सिंह खारी, ज्ञानेंद्र अवाना, केशव खारी आदि उपस्थित रहे ।