संभल
आगामी 14 अप्रैल को संभल क्षेत्र के गांव हरदासपुर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134वें जन्म उत्सव समारोह के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी

सम्भल जनपद के थाना रजपुरा क्षेत्र के ग्राम हरदासपुर में 14 अप्रैल को भारतरत्न डॉक्टर भीमराव अंम्बेडकर जी के 134 वाॅ जन्मोत्सव समारोहके अवसर पर विशाल (शोभायात्रा)धम्म कारवां सिद्धार्थ भवन हरदासपुर से प्रारम्भ होकर केसरपुर चौराह, डा.भीमराव अंबेडकर पार्क कस्बा गवाँ तथा मोलनपुर तथा पंचशील मार्केट हरदासपुर । शोभायात्रा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उसके बाद बाबा साहब से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्री 8 बजे से देर रात्री तक चलेगा ये जानकारी मास्टर राजकुमार सिद्धार्थ दी हे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)