उच्च प्राथमिक विद्यालय गवां में वार्षिकोत्सव मनाया गया,, बच्चों ने लघु नाटक के माध्यम से सभी का मन मोह लिया।

सम्भल के कस्बा गवां में आज दिनांक 22/03/25 को उच्च प्राथमिक विद्यालय गवां में वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें गवां की नगर पंंचायत अध्यक्ष सवेॅश दिवाकर, भगवानदास दिवाकर,सभासद श्रवण कुमार, विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्य,अभिभावक एवं पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। मां सरस्वती की वंदना कर प्रोग्राम की शुरुआत हुई, बच्चों ने स्वागत गीत से सबका मन जीत लिया। शिक्षा क्यों आवश्यक है? इस पर विधालय के बच्चों ने एक लघु नाटक प्रस्तुत किया।सभी ने शिक्षकों तथा बच्चों की प्रशंसा की।इंचार्ज अध्यापिका प्रियंका ने बताया कि 24 मार्च से बच्चों की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो रही हैं सभी बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दें। सवेॅश दिवाकर ने कहा कि सभी बच्चे अपने नैतिक कर्त्तव्य का पालन करें और देश के सच्चे नागरिक बने।अतं में बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। भारती, अशवनी कुमार, रामभरोसे लाल, राजाराम आदि उपस्थित रहे।