संभल
एकता एंट्री करप्शन की हुई बैठक ,, ललतेश कुमार गौतम बने जिला सचिव

सम्भल जनपद के गवां में 21/2/2025 को एकता एंट्री करप्शन की बैठक हुई जिसमें ललतेश कुमार गौतम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय कुमार के निर्देश पर ललतेश कुमार गौतम को जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया ललतेश कुमार गौतम ने धन्यवाद करते हुए एकता एंट्री करप्शन की जिम्मेदारी को संभाला और कहा कि मैं एकता एंटी करप्शन की पूर्ण जिम्मेदारी धर्मनिरपेक्ष ईमानदारी के साथ काम करूंगा इसी बीच जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय कुमार, मोनू कुमार ,जावेद अली , राहुल , सलमान, हंसराज गौतम, धर्मेश, रितिक गौतम,आदि लोग उपस्थितरहे।