खाद बीज एवं दवा की दुकानों पर कृषि विभाग का छापा।

सम्भल जिला मेें आज दिनाँक 16 मई को संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद के निर्देशों के क्रम में खाद बीज एवं दवा की दुकानों पर कृषि विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाते हुए सम्भल तहसील एवं चंदौसी तहसील के क्षेत्रों में छापेमारी की कार्रवाई की गई जिसमें उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी जी के द्वारा पेस्टीसाइड के 5 नमूने ग्रहण गए जिला कृषि अधिकारी प्रबोध कुमार मिश्रा द्वारा बीज के 7 नमूने ग्रहण किया गया है अपर जिला कृषि अधिकारी विजय कुमार द्वारा एक बीज एक खाद का नमूना ग्रहण किया गया नमूना ग्रहण करते समय दुकानों की सघन निरीक्षण किया गया की कृषकों को सही मूल्य पर खाद बीज एवं दवा उपलब्ध हो सके ।मक्का जायद में निरीक्षण के कारण जनपद में ओवर रेट की शिकायत नगण्य थी उक्त कारणों से
गत तीन दिनों से विभाग के द्वारा सघन निरीक्षण किया जा रहा है कि खरीफ के मौसम में कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो ।
बाज़ार में सभी प्रकार का धान का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है साथ ही राजकीय
बीज गोदामों पर भी सरकारी धान बीज (पूसा बासमती 1692 आधारीय) उपलब्ध हो गया है जिसपर पचास प्रतिशत का अनुदान है साथ ही जिप्सम भी उपलब्ध है ।एक सप्ताह में और भी बीज आने की संभावना है।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)