गरीब, असहाय, घायल, रोगी लोगों मदद के लिए राजस्थान की संस्था माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन व अपना घर संस्था ने सम्भल डीएम एसएसपी के साथ एक बैठक का आयोजन किया

सम्भल जिलामुख्यालय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मेें जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया एंव पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में सार्वजनिक स्थानों पर बहुत ही अस्वच्छ, गम्भीर रूप से रुग्ण और पीड़ित स्थिति मेें पाये जाने वाले बेघर, निराश्रित, उत्पीड़ित, असहाय,परित्यक्त, मानसिक और शारीरिक रूप से रुग्ण, घायल, संक्रमित, वृद्ध और मरणासन्न अवस्था पड़े लोगों की सेवा के लिए राजस्थान के भरतपुर की संस्था माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर संस्था के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक के अन्तर्गत मुख्य अतिथि एंव संस्था के संस्थापक एंव अध्यक्ष डॉक्टर बृज मोहन भारद्वाज का पहले जिलाधिकारी द्वारा पुष्प एंव पुस्तक देकर स्वागत किया।बैठक के अन्तर्गत मुख्य अतिथि ने जानकारी दी कि संस्था के द्वारा सेवा , बचाव किया जाना,आश्रय दिये जाना,भोजन, चिकित्सा,उपहार घर जैसी देखभाल किये जाने के सम्बन्ध मेें जानकारी दी गई। इस संस्था का शुभारंभ 29 जून 2000 ई को भरतपुर से 8 किलोमीटर दूर ग्राम बझेडा जिला भरतपुर राजस्थान मेें स्थापना की गई।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरुण पाठक, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपक चौधरी,उप जिलाधिकारी सम्भल वन्दना मिश्रा,डिप्टी कलेक्टर शुभि गुप्ता,एंव संस्था से आये वीरपाल सिंह, शैलेंद्र त्यागी,जीके गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)