संभल
गवाँ के प्राचीन प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिक उत्सव व बाल मेला के उपलक्ष में शारदा संगोष्ठी का आयोजन किया गया

गवाँ (सम्भल) गवाँ नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित प्राचीन प्राथमिक विद्यालय गवाँ में आज दिनांक 8 मार्च को शारदा संगोष्ठी एंव वार्षिकोत्सव बाल मेला के उपलक्ष्य मेें एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षता (चेयरमैन) श्री मती सर्वेश दीवाकर रहीं। छात्र छात्राओं को बुक देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका डिम्पल त्यागी,चेयरमैन पति भगवान दास दीवाकर, इसी वार्ड से सभासद अनुराग अग्रवाल तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।