संभल

जनपद सम्भल में होने वाली परीक्षाओं के सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण कराये जाने हेतु जनपद में 06 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।

सम्भल जिला के अल्पसंख्यक कल्याण जिला अघिकारी सम्भल ने आज बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद् लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेेकेण्डरी फारसी/अरबी) एवं आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी/अरबी) की दिनांक 17.02.2025 से दिनांक 22.02.2025 (प्रथम पाली प्रातः 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 02ः00 से 05ः00 बजे तक) के मध्य सम्पन्न होने वाली परीक्षाओं के सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण कराये जाने हेतु जनपद में 06 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। परीक्षा वर्ष 2025 हेतु जनपद में कुल 859 छात्र/छात्राऐं पंजीकृत है। दिनांक 13.02.2025 को मदरसा अशरफिया सगीरून निशां निस्वाॅ, दीपा सराय, परीक्षा वर्ष-2025 को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्वक कराये जाने हेतु समस्त परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सह केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिसमें परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा वर्ष 2025 हेतु उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया गया।
उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकण्डरी फारसी एवं अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी), परीक्षा वर्ष-2025 जनपद के निर्धारित 06 परीक्षा केन्द्रों में आदर्श इण्टर काॅलेज असमोली में प्रथम पाली (प्रातः 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक) में 107 छात्र/छात्राऐं, मदरसा हामिदिया अशरफिया, बहजोई रोड, तिवारी सराय, सम्भल में प्रथम पाली (प्रातः 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक) में 109 छात्र/छात्राऐं एवं द्वितीय पाली (दोपहर 02ः00 से 05ः00 बजे तक) में 63 छात्र/छात्राऐं, मदरसा सिराजुल उलूम, हिलाली सराय, सम्भल में प्रथम पाली (प्रातः 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक) में 198 छात्र/छात्राऐं एवं द्वितीय पाली (दोपहर 02ः00 से 05ः00 बजे तक) में 93 छात्र/छात्राऐं, मदरसा अशरफिया सगीरून निशा निस्वाॅ, दीपा सराय, सम्भल में प्रथम पाली (प्रातः 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक) में 113 छात्र/छात्राऐं एवं द्वितीय पाली (दोपहर 02ः00 से 05ः00 बजे तक) में 83 छात्र/छात्राऐं, मदरसा जामें इमाम मेंहदी निस्वाॅ, सिरसी में प्रथम पाली (प्रातः 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक) में 50 छात्र/छात्राऐं एवं द्वितीय पाली (दोपहर 02ः00 से 05ः00 बजे तक) में 17 छात्र/छात्राऐं, सनातन धर्म कन्या इण्टर काॅलेज, चन्दौसी में प्रथम पाली (प्रातः 08ः00 बजे से 11ः00 बजे तक) में 26 छात्र/छात्राओं को मिलाकर जनपद सम्भल से उक्त परीक्षा में कुल 859 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। उक्त परीक्षा को शन्तिपूर्ण, नकलविहिन तथा सुचितापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी  द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सचल दल की नियुक्ति भी की गयी है। सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को शांतिपूर्वक कराए जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *