जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर से किया नियमित टीकाकरण गीत( जिंगल) का उद्घाटन!

सम्भल जिला के जिलामुख्यालय पर नियमित टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किए गए विशेष गीत( जिंगल) का उद्घाटन आज दिनांक 21 मई को कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा किया गया तथा नियमित टीकाकरण की जागरूकता के लिए जिंगल लगे नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत चलने वाले कचरा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नियमित टीकाकरण जागरुकता से संबंधित जिंगल जनपद के समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायत के कचरा वाहनों में चलाया जाएगा ताकि लोग टीकाकरण के लिए जागरूक हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल जन सामान्य को नियमित टीकाकरण के प्रति जागरूक करने और बीमारियों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बहजोई/ डिप्टी कलक्टर रमेश बाबू, , नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई राजेश शंकर राजू, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, डब्लू0 जे0सी0एफ से निसार खान , जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रत्नेश कुमार सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)