जुनावई थाना का घेराव करेगी भारतीय किसान यूनियन टिकैत!

सम्भल जिला के थाना जुनावई का 8 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के समस्त पदाधिकारियों को सादर अवगत कराया जाता है की गुन्नौर तहसील के थाना जुनावई मेें किसानो का शोषण हो रहा है, किसान अपनी शिकायत लेकर अगर थाने जाता है तो बिना दलाल के किसान की शिकायत नहीं सुनी जाती है, थाना जुनावई दलीलों का अड्डा बन चुका है, थाना इंचार्ज की सह पर जुनावई क्षेत्र मे अवैध खनन खुलेआम हो रहा है, थाना इंचार्ज साहब को किसानों मेें से बदबू आती है किसानो की शिकायत को नहीं सुनते उक्त बातों को लेकर थाना जुनावई का 08 फरवरी को घेराव किया जायेगा,
गुन्नौर तहसील के तीनों ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष अपनी तैयारी करें,
गुन्नौर तहसील के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष 08 फरवरी को थाना जुनावई अपनी टीम के साथ पहुंचे।ये जानकारी अमर सिंह राजपूत अध्यक्ष तहसील गुन्नौर जनपद सम्भल ने दी।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)