संभल
डीएम राजेंद्र पैंसिया द्वारा कलक्ट्रेट परिसर में तैयार किये जा रहे डीपीएमयू एवं पीएम श्री कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

सम्भल जिला के जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा आज दिनांक 14 फ़रवरी को कलक्ट्रेट परिसर में तैयार किये जा रहे डीपीएमयू एवं पीएम श्री कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संबंधित को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा उच्च गुणवत्ता के शीशे एवं अन्य सामान लगाने के निर्देश दिए। कम्प्यूटर ऑपरेटर कक्ष एवं अधिकारी कक्ष अलग अलग भाग में विभाजित करने को भी निर्देशित किया। सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डर वाले लगवाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)