संभल
ततारपुर संदल में संगठन विस्तार को लेकर जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सम्भल जिला के ग्राम – ततारपुर संदल में संगठन विस्तार को लेकर जन जागरण कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया ।कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार में डॉ पुरुषोत्तम सैनी को जिला महामंत्री संभल, मूलचंद सैनी को तहसील महासचिव संभल, हरफूल सैनी को ब्लॉक महासचिव संभल, अरुण सैनी को युवा ब्लॉक सचिव, ओमप्रकाश सैनी को ग्राम सचिव, महावीर सैनी को ग्राम सचिव, विक्की जाटव को ग्राम सचिव, पप्पू सैनी को ग्राम सचिव, महेश जाटव को ग्राम सचिव का दायित्व सोपा गया !
युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष सम्भल (बी आर एस एस) कामेन्द्र चौधरी ,अनमोल कुमार, पूरन सिंह भाटी, विक्की जाटव, हरफूल सैनी, सरदार गुरुवचन सिंह, मूलचंद सैनी, सोमपाल सैनी, मोनू त्यागी, महेश जाटव आदि लोग उपस्थित रहे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)