संभल

तेज रफ्तार बारात की बोलेरो कॉलेज की दीवार से टकराई, दूल्हा सहित पांच की मौत,, मातम में बदली शादी की खुशियां,,

 

संभल –  जनपद सम्भल के थाना जुनावई क्षेत्र में शुक्रवार को देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बोलेरो गाड़ी के अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा जाने से दूल्हे समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने जानकारी दी कि बोलेरो में कुल दस लोग सवार थे, जो एक बारात में जा रहे थे। बारात सिरतोल( बिल्सी) बिल्सी जा रही थी बताया गया कि गाड़ी तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी स्कूल की दीवार से टकराकर पलट गई।

मृतकों की पहचान सूरज (24) पुत्र सुखराम – दूल्हा, आशा (26) पत्नी लाल सिंह – दूल्हे की भाभी, ऐश्वर्या (2) पुत्री लाल सिंह – भतीजी, विष्णु (6) पुत्र मनोज और एक अज्ञात निवासी गांव हरगोविंदपुर थाना जूनावई के रूप में हुई है। ये सभी लोग सीएचसी जुनावई लाए गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घायलों में रवि पुत्र बच्चू, कोमल पुत्री सुखराम (दूल्हे की बहन), हिमांशी (एक बच्ची) और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जिन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है। इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार बोलेरो अत्यधिक तेज गति से चल रही थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा। कार सीधे स्कूल की दीवार से जा टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार कई लोग अंदर ही फंस गए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *