संभल
नवरात्रि के दृष्टिगत समाज सेवी व मंडल उपाध्यक्ष ने पुलिस के साथ मंदिर के आसपास लगने वाली अंडा व मछली की दुकानों को हटवाया

गवाँ (सम्भल) कस्बा गवाँ में इतवार की पैंठ बाजार होली चौक से लेकर निरावली रोड पर सब्जी तथा देशी शराब ठेका की दुकान भी इसी रोड पर लगती है तथा मीट मछली की दुकानें फड़ लगाकर लगती हैं और एक मंदिर भी इसी रोड पर स्थित है।
आज पहला नवरात्री शुरू हो गयीं हैं। इसलिए आज मंडल उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार भोजवाल पुलिस को साथ लेकर शराब की दुकान के आसपास अन्डों के ठेले लगाकर अण्डे विकते हैं।अण्डो के ठेलों को हटाकर उनसे कहा कि आप लोग मीट मछली एंव अण्डे नवरात्रि में नहीं बेचोगे।