पैंठ बाजार नगर पंचायत गवाँ का ठेका ( नीलामी)राजीव के नाम छुटा !

गुन्नौर तहसील क्षेत्र की गवाँ नगर पंचायत मेें आज दिनाँक 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को ठेका तहबाजारी पैंठ बाजार के ठेके की नीलामी बोली नायब तहसीलदार गुन्नौर उदयवीर की देखरेख मेें हुई। नायब तहसीलदार गुन्नौर उदयवीर ने बताया कि राजीव कुमार के नाम 2768000/27 लाख 68 हजार रुपए में छुटा। पहली बोली 27,6500 /डोरी लाल पुत्र होराम निवासी नरौली तथा राजीव पुत्र केशव लाल निवासी ग्राम कन्हुआ नगला गुन्नौर ने सबसे अधिक 276800/रूपए की बोली लगाई,और नायाब तहसीलदार गुन्नौर उदयवीर, चेयरमैन श्री मती सर्वेश दिवाकर तथा सभासद दीपक कुमार, अनुराग अग्रवाल तथा चेयरमेन पति भगवान दास दीवाकर, सुभाष चंद्र सैनी,अल्लाह राजी,घनेन्दर् पासी,अमित कुमार शर्मा, राधेश्याम गिरि,धीरेंद्र कुमार सक्सेना, विदेश सिंह यादव भा ज पा मंडल महासचिव, प्रमोद कुमार पासी आदि मौजूद रहे।