फ़र्जी फौजी बनकर किया ठगी का काम…

गवाँ सम्भल जिला के थानान्तर्गत नगर पंचायत गवाँ स्थित बालाजी आश्रम पर स्वामी ठाकुर रमेशाननद महाराज को ठगों ने 24 मार्च को काल करके उनसे मारूति अल्टो गाड़ी फौजी बनकर बैचने को और अपना आधार कार्ड तथा आर्मी कैन्टीन का पास तथा गाड़ी नम्बर, गाड़ी की आर्सी मोबाइल पर डालकर दिखाया और काल करी कि मेरा ट्रांसफर काफी दूर हो गया है और मैं गोपाल कृष्ण शेखर निवासी जिला हरिद्वार इसलिए अपनी गाड़ी नम्बर यू के 07बी जी 6039 है का सौदा फोन पर ही 45000/रूपए मेें तय हो गया।गाड़ी कल आपके पास विल्टी आ जायेगी,पैसे देकर उसे छुटा लेना ।और 1500/रूपए उसने एक खाते मेें पे टी एम डलवा लिए। के गाड़ी के कागजात आपके नाम ट्रांसफर करने है।इस लिए रूपए डाल दो और स्वामी जी ठग की बातों मेें आ गए। अभी तक गाड़ी की बिल्टी और गाडी नहीं आई। उसने फोन भी बन्द कर लिया तब स्वामी जी को ठगी का एहसास हुआ।