संभल
मेले में दुकान लगाने गये दुकानदार की मोटरसाईकिल हुई चोरी, पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से की शिकायत

सम्भल सम्भल जिला के कैलादेवी थानान्तर्गत ग्राम सौदन सिहावली मेें दिनांक 16 मार्च को लगने वाले मेले मेें रिजवान पुत्र शाकिर निवासी कस्बा गवाँ थाना रजपुरा जिला सम्भल अपनी दुकान लगाकर बच्चों के खेल खिलौने आदि सामान बेचने के लिए गया हुआ था।अपनी गाड़ी मोटरसाइकिल स्पेंडर प्लस यू पी 38 आर 34 31 दुकान के पिछे खड़ी हुई थी चोर चुराकर ले गए। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिली,तब पुलिस चौकी सौदन थाना कैलादेवी में मोटरसाइकिल चोरी हो जाने का प्रार्थना पत्र दिया।लेकिन अभी तक मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली है।जबकि मेले मेें सी सी टी वी कैमरे लगे हुए थे।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)