श्री श्याम आश्रम पर मनाया गया हिन्दू नव वर्ष!

सम्भल जिला के कस्बा गवाँ मेें आज दिनाँक 30 मार्च को श्री श्याम सरकार आश्रम गवाँ में बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदू नव वर्ष । हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में श्री श्याम सरकार आश्रम के महंत दीक्षित महाराज सिद्ध श्री श्याम भक्त ने सभी श्याम प्रेमियों को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं, और उन्होंने सभी से आग्रह किया कि यही हमारा नव वर्ष है सनातन धर्म के अनुसार सभी को हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ कीर्तन,संकीर्तन के साथ मनाना चाहिए। सभी श्याम प्रेमियों ने बारी बारी से श्री श्याम भक्त दीक्षित महाराज का आशीर्वाद लिया। वहीं गायक ओमप्रकाश गोस्वामी,गायक प्रवेश भारद्वाज,ढोलक पर हनी अग्रवाल ने सुंदर प्रस्तुति की,सभी ने बारी बारी से भगवान के भजनों का गायन किया । इस मौके पर संतोष गोस्वामी,ठाकुर अमर सिंह,मुकेश गोस्वामी, ओमप्रकाश गोस्वामी, उषा शर्मा,प्रवेश भारद्वाज,दीक्षित महाराज, हनी अग्रवाल आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे ।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)