संभल
संभल में ईद उल फितर की नमाज के दौरान डीएम एसएसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में भ्रमणशील रहकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

सम्भल जिला में आज दिनांक 31 मार्च को शांतिपूर्ण माहौल मेें नमाज पढ़ाई गई। सम्भल शाही ईदगाह पर आज शांतिपूर्ण सुकून के साथ ईद उल फितर की नमाज लाखों लोगाें ने पढ़ी तथा एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
सम्भल सांसद जियाउर रहमान बर्क तथा शहर विधायक नबाव इकबाल महमूद आदि ने नमाज अदा की और भाई चारे का संदेश दिया।सुरक्षा हेतु भारी पुलिस फोर्स तथा आर आर एफ वटालियन तैनात रही।ईदगाह का डीएम डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई तथा उपजिलाधिकारी सम्भल आदि ने ईदगाह का भ्रमण किया।