संभल
संभल व क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई अलविदा की नमाज,, डीएम एसएसपी ने ड्रोन कैमरे लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

सम्भल जनपद मेें जुमा अलविदा की नमाज़ आज दिनांक 28 मार्च को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई, पुलिस फोर्स रहा तैनात हजारों हाथ उठे अल्लाह की वारगाह मेें मांगी दुआ। जामा मस्जिद पर डीएम डॉक्टर राजेंद्र पेैंसिया तथा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई सम्भल मेें रहे मौजूद। ड्रोन कैमरों से भी रखी गई नजर ।शहर सहित मस्जिदों पर पुलिस रही तैनात।ग्रामीण क्षेत्रों सहित जामा मस्जिद गवाँ में इमाम हाफिज रिसाले नवी ने जुमा की नमाज पढ़ाई तथा देश मेें अमन-चैन,भाई चारे, तरक्कीऔर खुशहाली की दुआ माँगी। पुलिस रही मौजूद।