सम्भल नगर के में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संभल के हनुमान नगर गढ़ी प्रखंड के हनुमान मंदिर पर स्वामी श्रद्धानंद जी का वलिदान दिवस, धर्म रक्षा दिवस के रूप में आयोजित किया गया.

सम्भल नगर के में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संभल के हनुमान नगर गढ़ी प्रखंड के हनुमान मंदिर पर स्वामी श्रद्धानंद जी का वलिदान दिवस, धर्म रक्षा दिवस के रूप में आयोजित किया गया. इस अवसर पर वलिदानी लक्छमणानंद जी, बाबा जुझार सिंह, बाबा अजीत सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फ़तेह सिंह द्वारा सनातन की रक्षा के लिये दिए गए वलिदान को दीप प्रज्वलित कर उनकी शहादत को नमन कर मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में छेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख यशपाल द्वारा पूर्वजों द्वारा दिए गए वलिदान को हमेशा याद रखने और सनातन के लिये जीने का संकल्प दिलाया. प्रांतीय सदस्य धर्म प्रसार आर पी शर्मा द्वारा सनातन की रक्षा के लिये अग्रसर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा विश्व में चलाये जा रहे सेवा सुरक्षा संस्कार के आयामों को पूर्ण करने के लिये अर्थ और संख्या वल की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए तन मन धन से संघठन का वड़ चढ़ कर सहयोग करने हेतु विहिप की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए समाज से सनातन के प्रति जाग्रत होने और संघठित रहने का आग्रह किया. जिला धर्म प्रसार प्रमुख विष्णु जी ने सभी का आभार व्यक्त किया. संभल नगर अध्यक्ष अनंत अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया.कार्यक्रम को प्रान्त साप्ताहिक मिलन प्रमुख एवं संभल विभाग के विभाग संघठन मंत्री गौरव प्रताप का विशेष सानिध्य प्राप्त रहा. कार्यक्रम संयोजक प्रखंड अध्यक्ष विजय चौधरी रहे. कार्यक्रम में जिला सेवा प्रमुख राजेश गुप्ता सहित गजेंद्र, राजेंद्र, लोकेन्द्र, देवेश चौधरी सहित संभल नगर, चंदौसी एवं नरौली प्रखंड और खंड के विहिप एवं वजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर प्रमुख हरिओम शर्मा ने की।
(सम्भल से लल्ला सलमानी की रिपोर्ट)