सम्भल में यूपी वोर्ड प्रयागराज की हाईस्कूल एंव इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फ़रवरी 2025से 12 मार्च 2025 तक परीक्षाएं चलेंगी। जनपद में 77 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गए।

सम्भल जनपद के जिलाधिकारी डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 आयोजित किए जाने को लेकर डीएम सम्भल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई।
यूपी वोर्ड प्रयागराज की हाईस्कूल एंव इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फ़रवरी 2025से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक परीक्षाएं चलेंगी। प्रथम पाली सुबाह 08:30से 11:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02:00 से 05:15 बजे तक सम्पन्न होंगी, जिले मेें 77 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के 26946 तथा इंटरमीडिएट के 24474 ( कुल 51420)परिक्षार्थी परीक्षा देंगे, इन परीक्षाओं को नकल विहीन,शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डी आर रिसोर्ट इस्लाम नगर रोड बहजोई मेें आज दिनाँक 17 फरवरी को बैठक हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकार, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे। 77 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा 77 स्टेटिक मजिस्ट्रेट 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि अनुपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने अनुपस्थित रहे कार्मिकों की सूची बनाकर देने के निर्देश दिये।