संभल

सम्भल सहित क्षेत्र की ईदगाह व मस्जिदों में अमन ओ अमान के साथ अदा की ईद उल फ़ित्र की नमाज

सम्भल जिला में आज ईद उल फितर की नमाज शान्तिपूर्ण माहौल मेें सुकून ,व भाई चारे के साथ अदा की गई। ग्रामीण क्षेत्र मेें भी ईद उल फितर की नमाज सुकून के साथ अदा हुई चन्दौसी, बहजोई, सिरसी गुन्नौर, बबराला ,रजपुरा,भिरावटी,इकौना,
सेमरी ,जिजोडा डांडा, करकौरा सहित कस्बा गवाँ मेें ईदगाह पर आज सुबह 9 बजे ईद उल फितर की नमाज इमाम हाफिज रिसाले नवी ने अदा कराई तथा मुल्क मेें अमन-चैन, भाई चारेतथा तरक्की की दुआ माँगी। तथा एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की ।इस अवसर पर ईदगाह पर हिन्दू भी पहुंच कर गले मिलकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम रखी,पूर्व चेयरमैन अखिलेश कुमार अग्रवाल, हरिशपाल सिंह प्रधानाचार्य, चेयरमैन पति भगवानदास दिवाकर, रजनीश कुमार अग्रवाल, जिलापंचायत सदस्य विटटू कश्यप, पूर्व प्रधान वेदप्रकाश गौतम ,धर्मवीर गौतम, गिरेन्दर कुमार गौतम, राजकुमार सिद्धार्थ, नित्यानंद गौतम, रामदास आदि।
गवाँ ईदगाह पर सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, थानाध्यक्ष हरीश कुमार रजपुरा पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *