सहसवानसहसवान (बदायूँ)
दस मोहर्रम पर सहसवान में जगह-जगह सबील ए हुसैन का आयोजन मातमी जुलूस में शहीदों की याद मैं आसू
बदायूं सहसवान दिल्ली हाइवे पर दस मोहर्रम के अवसर पर सबील ए हुसैन का आयोजन किया गया, जिसमें राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया रविवार को दिल्ली हाईवे स्थित चौकी नंबर 4 पर बाबर चौधरी एवं काशिफ अली खान के नेतृत्व में सबील ए हुसैन का आयोजन किया गया सबील ए हुसैन में कर्बला के बहत्तर शहीदो को याद कर राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया गया। इसी दौरान दस मोहर्रम के अवसर पर बड़े पीर साहब दरगाह रोशनी वाली गद्दी नशीन फैज अली खान,अबरार अहमद,शिबते अली,यासिर,तरकीब अहमद,लल्ला,राजा,नवी अहमद,साहिब रज़ा दर्जनों लोग मौजूद रहे l