भीषण सड़क हादसे में मासूम बच्चे सहित 5 लोगों की दर्दनाक मौत
बदायूं– ) सहसवान के ग्राम हमूपुर चमनपुरा से आज दिल्ली जा रही थी एक ही परिवार की पांच लोगों की दर्दनाक मौत बताया यह जाता है एक ही परिवार की फैमिली के पांच लोगों की दर्दनाक मौत यह हादसा सुबह 6: के करीब का है जिसमें तनवीज अहमद की फैमिली अपनी स्विफ्ट कार से दिल्ली जा रही थी जिला बुलंदशहर जहांगीराबाद चौराहे के पास पहलवान ढाबे पर गाड़ी डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी गाड़ी के गिरने से अचानक गाड़ी में आग लग गई जिसमें बैठे यात्री मोहम्मद जुबेर आयु 30 वर्ष तनवीज आयु 26 वर्ष मोमिना आयु 24 वर्ष निदा आयु 26 वर्ष जैनुल आयू 2 वर्ष एक लड़की गुलनाज आयू 14 वर्ष जिसकी गंभीर हालत बनी हुई है जिसका उपचार चल रहा है घटना की खबर सुनकर पुलिस आनन फानन पहुंच गई पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूपशहर रामकरण सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना की सूचना दी और पुलिस ने घायल लड़की को तुरंत अस्पताल भेजा जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। क्षेत्र में में गमगीन माहौल है एक ही परिवार के सब लोग थे