सहसवान (बदायूँ)

सहसवान के भवानीपुर खल्ली में बार बार ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्रामीण परेशान,, विधुत विभाग अनजान

 

सहसवान के ग्राम भवानीपुर खल्ली बिजली की समस्या को लेकर हर व्यक्ति कर रहा है भीषण गर्मी का सामना

आपको बता दें सहसवान के ग्राम भवानीपुर खल्ली पंचायत भवन में रखा हुआ ट्रांसफार्मर बार-बार फुक जाता है या झंंपर जल जाते हैं लगभग इस भीषण गर्मी में बहुत कम मात्र बिजली देखने को मिली है यही कारण है लोगों का बुरा हाल बना हुआ है बिजली की समस्या को लेकर विद्युत विभाग नहीं करता सुनवाई इधर लाइनमैन भी मना कर देते हैं हम इस वक्त विद्युत विभाग में कार्यत नहीं कर रहे हैं आपको आपको बता दैं जिस वक्त नवेद मोहनलाल विद्युत विभाग में कार्य कर रहे थे उस वक्त इतनी समस्या नहीं आती थी अब तो आए दिन ट्रांसफार्मर फुक जाते है तो कभी झंपर जल जाते हैं क्योंकि ग्राम में चोरी से हजारों कटिया जलती रहती है इतना लोड ट्रांसफार्मर नहीं उठा पाते विद्युत विभाग जानकर अंजान बने रहते हैं काश अगर विद्युत विभाग या विजिलेंस इस चीज को संज्ञान ले ले तो चोरी की कटियौं से क्षेत्र को राहत मिल जाएगी ट्रांसफार्मर पर भी लोड कम हो जाएगा लाइन बदलने की बारी आती है लाइनमैन भी मना कर देते हैं लोगों को मजबूरन रुपए देकर तार बदलवाना पड़ता है लेकिन सहसवान उपखंड अधिकारी ने या क्षेत्रीय जेई ने अभी तक संज्ञान नहीं लिया और अगर इनको कॉल किया जाता है फोन स्विच ऑफ जाता है अगर कभी लग भी जाए तो रिसीव नहीं हो पता जब के मुख्यमंत्री के आदेश हैं नगर में 20 घंटे क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत की सप्लाई होनी चाहिए दीखते दिखाते मुख्यमंत्री का आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है विद्युत विभाग जुलाई के महीने में लोगों को करना पड़ रहा है गर्मी के सामना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *